जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-देहाती सीआई ए स्टाफ की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सद्स्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए है। आरोपियों की पहचान चंद्र खत्री पुत्र शाम लाल निवासी बलाचौर नवांशहर, गुरजिंदर सिंह उर्फ बाबा पुत्र बुट्टा सिंह निवासी हरियाणा के तौर पर बताई गई है। इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि इन दोनों के कब्जे से एक पिस्तौल, 7.65 एम.एम सहित 4 जिंदा रौद 7.65, एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उन्होंने लुधियाना, नवांशहर, झारखंड, बठिंडा, रामा मंडी और एक पंजाबी गायक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगनी थी।वह रुपए न देता तो उसे गोलियां मारनी थी। सोनू वासी अमृतसर का कत्ल करने जैसी वारदातों को अंजाम देना चाहना। आरोपियों के खिलाफ डकैती और लूटपाट की करने के मामले दर्ज है