करतारपुर, करतारपुर-कपूरथला को जोड़ते रेलवे फाटक के गेट में एक कंटेनर फंस जाने के कारण डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई और यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। दो क्रेनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को बाहर निकाला गया। सुबह करीब 9:30 बजे के एक एक कंटेनर करतारपुर से कपूरथला की ओर जा रहा था। रेलवे फाटक के पास लगे पहले गेट को क्रॉस करने के बाद दूसरा गेट क्रॉस करने लगा तो कंटेनर उसमें फंस गया और उस गेट का ऊपरी हिस्सा टूटकर कंटेनर पर गिर गया। कुछ ही दूरी पर बिजली की तारें होने के कारण कंटेनर आगे नहीं बढ़ सका। आखिर डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद कंटेनर को निकाला गया और यातायात सुचारु किया गया।