यदि शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, लम्मां पिंड चौक में नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित शनि भक्तो से हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाने के बाद शनि महाराज के उपाओ के बारे में बताया। उन्होने बताया कि यदि शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें। शनिवार के दिन बंदरों को भुने हुए चने खिलाएं और मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने को दें, प्रतिदिन पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र या ऊं नम: शिवाय का जाप करें । शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है। संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। पहली रोटी उसे खिलाएं प्रत्येक शनिवार को वट और पीपल वृक्ष के नीचे सूर्योदय से पूर्व कड़वे तेल का दीपक जलाएं यदि शनि की साढ़ेसाती से ग्रस्त हैं तो शनिवार को अंधेरा होने के बाद पीपल पर मीठा जल अर्पित कर सरसों के तेल का दीपक और अगरबत्ती लगाएं और वहीं बैठकर क्रमश: हनुमान, भैरव और शनि चालीसा का पाठ करें और पीपल की परिक्रमा करें। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 3 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने मुख्य यजमान अश्वनी शर्मा से हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह शनिदेव महाराज जी के जप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। इस अवसर पर रोहित मल्होत्रा, गुलशन शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले,स्वर्ण सिंह, विनोद लूथरा, रोहित सिद्धू, जोगिंदर सिंह, गुरबाज सिंह,विनीत, अंकुश,बलजिंदर सिंह,वरूण बाली, सुरेंद्र सिंह, रोहित बहल ,यज्ञदत्त, मुकेश चौधरी, पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल,पुनीत डोगरा,संजय,बावा हलचल, बलदेव राज,विनोद खन्ना, सोनू छाबड़ा, सुनील जग्गी, अशोक शर्मा, प्रिंस, ,राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल,प्रवीण, बल्लू हंस, बब्लू,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *