मिशन फ़तेह’ के अंतर्गत जिले में डॉक्टर द्वारा लिए गए 23705 कोरोना टैस्टों में से 21748 आए नेगेटिव

जालंधर, (विशाल)-पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए’मिशन फ़तेह’ के अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस महामारी की जांच के लिए 23705 लोगों के गले के द्वारा टैस्ट किये गए जिन में से 21748 टैस्टों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला और मैडीकल सुपरडंट डा.हरिन्दर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से लगातार जिले में यह टैस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जालंधर प्रशासन की तरफ से 23705 शकी मरीज़ों के गले के द्वारा टैस्ट लिए गए हैं जिन में से 21748 टैस्टों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 949 टैस्टों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से महामारी को जिले में फैलने से रोकने के लिए संजीदा प्रयास किया जा रहे हैं और जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। सिविल सर्जन और मैडीकल सुपरडंट ने बताया कि अब तक जिले में 11256 व्यक्तियों को क्वारटाइन किया गया था जिन में से 10155 लोगों की तरफ से 14 दिनों का क्वारटाइन समय पूरा कर लिया है और 1101 लोगों का क्वारटाइन समय चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *