जालंधर,(विशाल)-मकसूदां सब्जी मंडी में कार और ऑटो में हुई जबर्दस्त टक्कर जिसमें 4 लोग घायल| जानकरी देते हुए बलबीर सिंह वासी अठैला ने बताया कि वह किसी बीमार महिला को लेकर हस्पताल गया था और आते समय सोचा कि मंडी से सब्जियां ले चलते हैं, उन्होंने बताया कि जब मैं सब्जियां खरीद कर कार बैक कर घर जाने लगा तो पीछे से एक भार धोने वाला ऑटो आया और मेरी कार में मार दिया, जिस से कार का अगला बम्पर टूट गया और ऑटो का भी नुकसान हुआ और राह जाते लोग टक्कर से घायल भी हो गये| दोनों पार्टियां एक दूसरे पर गलती का आरोप लगाने लगी, दोनों चालकों ने मौके पर आपस में समझौता कर लिया |