जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक )-भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमाे) के पंजाब प्रधान भानु प्रताप राणा के नेतृत्व में वर्करों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। भाजयुमो ने मांग की है कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत आते पंजाब ओपन स्कूल की परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किया जाएं। उन्हाेंने अाराेप लगाया कि सरकार छात्राें के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।भाजयुमाे के पंजाब प्रधान भानु प्रताप राणा ने कहा कि करीब 31000 विद्यार्थियों ने पंजाब ओपन स्कूल के दसवीं की परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि करीब 31 हजार विद्यार्थी नतीजा ना घोषित होने से नए सेशन के लिए दाखिला नहीं दे पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवा मोर्चा के पंजाब प्रधान अशोक सरीन जिला प्रधान बलजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि सितंबर महीना शुरू हो गया लेकिन अभी तक दसवीं की परीक्षा का नतीजा पता नहीं है। इससे ना तो विद्यार्थी ने सेशन में दाखिला ले पा रहे हैं और ना ही कहीं नौकरी के लिए आवेदन दे पा रहे हैं