जालंधर, (विशाल)- शुक्रवार रात को पीर बोदला बाजार में बिजली का तार गिरने से जान गंवाने वाले छोटा अली मोहल्ला के गुलशन कुमार उर्फ सोनू व उनके बेटे मन की आत्मिक शांति के लिए रविवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक राजिंदर बेरी ने शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और उन्हें जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।श्री कृष्ण मंदिर छोटा अली मोहल्ला में हुए श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम थी। मोहल्ले का हर व्यक्ति पिता-पुत्र की मौत को लेकर व्यथित दिखा।संवेदना व्यक्त करने वालों पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, क्षेत्र पार्षद विपन चड्ढा, पूर्व पार्षद वरिंदर शर्मा गुड्डू, दर्शन कपूर, राजेश जिंदल टोनू, अशोक कुमार, गुलशन अरोड़ा, कुश शर्मा, पंडित गिरधारी लाल, पं. ज्योति प्रकाश, भारत भूषण, संजीव शर्मा, नीरू जैरथ, राकेश कुमार, काला, सुनील तलवाड़ के अलावा इलाका निवासी मौजूद थे।