जालंधर,(विशाल)-खोजेवाल के पास जालंधर-कपूरथला रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती बुरी तरह से कटे हुए शव मिले हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की उम्र 20 साल के करीब है। पहली नजर में यह प्रेमी जोड़ा लग रहा है। जीआरपी ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।SHO धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि अभी यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि खोजेवाल के पास जालंधर-कपूरथला रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े हैं। इसके बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई की। ट्रेन की टक्कर से दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।