सिरसा, (पवन शर्मा)-हिसार रोड स्थित गांव मोरीवाला के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आए दो बाइक पर सवार चार युवकों ने तेल डलवा रहे युवक से मोबाइल और वहीं तेल डाल रहे कारिंदे का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 4 से 5 हजार रुपए की नकदी थी। कारिंदे व युवक ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन रात का समय होने के कारण युवक बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गांव ब्रह्मसर निवासी सोनू ने बताया कि वह गांव मोरीवाला के समीप रामप्रकाश बंसल एंड संस पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसने बताया कि डिंग निवासी विजय पंप पर तेल डलवा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आए, जिन्होंने कपड़े से मुंह ढांपे हुए थे। जब विजय तेल डलवा रहा था तो एक बाइक पर सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। इससे पहले कि वे संभलते दूसरे बाइक पर सवार युवक मेज पर पड़ा उसका नकदी वाला थैला लेकर उनके पीछे बाइक लेकर भाग गए। उन्होंने काफी शोर भी मचाया, लेकिन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। बैग में करीब 4 से 5 हजार रुपए की नकदी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी, लेकिन युवकों के मुंह ढांपने के कारण चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। जांच अधिकारी एएसआई जगर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।