नई दिल्ली, पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गत रविवार राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों को लेकर अब मैदान में उतर आए हैं। किसान बिल के विरोध में सिद्धू आज (बुधवार) अमृतसर के हाल गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर ईस्ट के काउंसिलर्स और अमृतसर ईस्ट के कार्यकर्ताओं के साथ भंडारी पुल से हाल गेट तक मार्च भी निकाला गया। बता दें कि पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री पद छोड़ने के बाद ऐसा पहली बार है जब वह किसी मुद्दे पर खुलकर केंद्र का विरोध कर रहे हैं।