जालंधर,(विशाल/ रोजाना आजतक)-पुलिस लाइन में क्वार्टर में रहने वाले पीओ स्टाफ में तैनात एएसआई हीरालाल ने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसीपी हरसिमरत सिंह और थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि एएसआई हीरा लाल ने काफी लोन लिया हुआ था। गांव पंडोरी में रहने वाले हीरालाल ने अपनी सारी जमीन जायदाद बेचकर होशियारपुर शहर में कोठी बना ली थी। उस पर लोन भी लिया हुआ था। महीने की करीब चालीस हजार किस्त भर रहा था। इसी वजह से वह परेशान रहता था। एसीपी हरसिमरत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।