पंजाब बंद जालंधर में पूरी तरह देखने को मिला

जालंधर, (संजय शर्मा/विशाल)-हाथरस के दर्दनाक घटना पूरे देश में लोगों के मन में डर पैदा कर रही है। इस घटना के बारे में लगातार टीवी न्यूज चैनल पर खबरे दिखाई जा रही है। आज पंजाब बंद जालंधर में पूरी तरह देखने को मिला। धरना प्रदर्शन दौरान श्री चंदन गरेवाल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि तुरंत इन्साफ दिया जाए। अगर इस प्रकार कर नहीं किया गया प्रर्दशन आगे भी जारी रहेगा। जालंधर में फूटबाल चौक, कंपनी बाग, श्री गुरू रविदास चौंक, अबादपुरा में धरना प्रदर्शन देखने को मिला। शहर मे बंद के चलते इसका असर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी दिखा। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनें पहले से ही बंद हैं। कोई भी ट्रेन पंजाब की सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रही है। ट्रेनों को अंबाला तक ही लाया जा रहा है और वहीं से वापसी के गंणतव्य पर भेजा जा रहा है। पंजाब बंद की वजह से हर गली-मोहल्ले व बाजारों की दुकानों व दफ्तरों को विभिन्न संगठनों की तरफ से बंद करवा जा रहा है।वहीं दुकानदार अपने दुकने की शेटर बंद कर बाहर बैठे हुए नजर आए। जिस वजह से स्टेशन पर ट्रेन टिकट का रिफंड लेने के लिए आने वाले यात्री भी स्टेशन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। यही कारण है कि सिटी रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का लोगों के सिवाए स्टेशन पर भी कोई यात्री नजर नहीं आ रहा है और टिकट काउंटर भी पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *