जालंधर, (रोजाना आजतक)- पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने वीरवार को एक शिकायत नंबर 9592918502 जारी किया है। इस नंबर पर वह लोग फोन कर सकते हैं, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग देखे है। कहीं पर भी भीड़ लगी हो, कोई सार्वजनिक स्थल पर थूक रहा हो, बिना मास्क पहने बैठा हो तो कोई भी ऐसे लोगों की वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर इस नंबर पर वाट्सएप कर सकता है या मैसेज कर सकता है। जिन गली मोहल्लों व तंग बाजारों में पुलिस नहीं पहुंच पाती, वहां पर इस कंप्लेंट नंबर के जरिए लोग अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस कंप्लेंट नंबर पर की गई शिकायत सीधे उन तक पहुंचेगी। वीडियो या फोटो के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके। नियमों के उल्लंघन कर लोग न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी