सिरसा, 24 सितंबर 2020 (पवनशर्मा)-जिला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है इससे पहले वे डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद बल्लभगढ़ भी रह चुके हैं उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को आमजन के सहयोग से और तेज किया जाएगा पुलिस अधीक्षक ने जिला के आमजन से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें और जहां भी उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में जानकारी मिले तो बेझिझक पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140- 11620, 88140- 11624 व 88140-11675 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी व आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर उनका सहयोग लिया जाएगा ताकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कारगर ढंग से कार्यवाही की जा सके ।