जालंधर नगर निगम में बिना टैंडर के चहेती कंपनी को करोड़ों रुपए का विज्ञापन ठेका दिए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बिना टैंडर के विज्ञापन का ठेका दिए जाने का मेयर जगदीश राजा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर जांच करवाने की मांग की है।मेयर जगदीश राजा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजे पत्र में कहा है कि बंद कमरे में बिना टैंडर के ही एक खास ठेकेदार को करोड़ों रुपए का विज्ञापन का ठेका देना गलत है, इसमें बड़े घोटाले की बू आ रही है। जिससे इस पूरे मामले की सरकार जांच करवाए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवा कर टैंडर को रद्द किया जाए औऱ संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।