जालंधर, (विशाल /रोज़ाना आजतक )-पंजाब सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगे न मानने के चलते शहर में कूड़े को लेकर हालात बेकाबू हो रहे हैं। मुलाजिमो ने आज पवन बाबा, अशोक भील, गोपाल खोसला सहित मुलाजिमो तथा ड्राईवरों ने काम सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। मुलाजिमों का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर उनकी मांगे नहीं मान रही और न ही शहर में जोनिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। ड्राईवरों का आरोप है कि गाडिय़ों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है मगर नगर निगम उन्हे मुरम्मत नहीं करवा रहा। पवन बाबा ने कहा कि अगर पंजाब सरकार सभी मुलाजिमों की मांगे जल्द नहीं मानती तो आने वाले दिनों में प्रर्दशन और तेज किया जाएगा। आज मुलाजिमों के प्रर्दशन दौरान मौके पर ज्वाईंट कमिशनर हरचरण सिंह पहुंचे और उन्हे आश्वासन दिया कि वह मुलाजिमों की मांगों संबधि जानकारी सरकार को भेज देंगे। जिसके बाद धरना प्रर्दशन बंद कर दिया गया।