जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-राज्य भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के तबादलों पर चंद घंटों बाद ही रोक लगा दी गई है। इससे पूर्व अाठ सितंबर को ही राज्य भर में कुल 23 तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे। जिसमें सब रजिस्ट्रार-दो लखविंदर पाल सिंह गिल के स्थान पर प्रवीण कुमार को तैनात करने के आदेश जारी किए गए थे।तबादलों पर लगी रोक के मुताबिक विभागीय कारणों के चलते उक्त फैसला लिया गया है। जिसके चलते अगले आदेशों तक अब खविंदरपाल सिंह गिल ही रजिस्ट्रार-2 के पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी किए गए तबादलों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। जिसके चलते पहले की तरह ही विभिन्न पदों पर तैनात अधिकारी सेवाएं देंगे।