जालंधर (रोजाना आजतक)-वीरवार को ट्रांसपोर्ट नगर में हाईवे पर पड़े गड्ढे में फंसकर एक ट्रक का चक्का ही टूट गया। उसका एक्सएल से बाहर निकल गया था। दुर्घटना के बाद ईंटों से लदे ट्रक को पूरे दिन की मशक्कत के बाद खाली किया गया और किसी तरह वहां से हटाने का काम जारी रहा। मजबूरी में लोग आधे-अधूरे बने फुटपाथ से वाहन लेकर गुजर रहे हैं। इस कारण फुटपाथ का भी बुरा हाल हो गया है जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाने का लम किया जा रहा था