जालंधर, जम्मू से लुधियाना में लोहे के एंगल लेकर जा रहा ट्रक गांव राओवाली के पास मुख्य मार्ग पर पलट गया। सारे एंगल सड़क पर बिखर गए और वहां लंबा जाम लग गया। थाना मकसूदां और हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड करवाकर जाम खुलवाया। ट्रक का चालक जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ निवासी राकेश कुमार दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। राकेश कुमार ने बताया कि वो सामान लेकर जम्मू से लुधियाना जा रहा था। गांव राओवाली के पास पहुंचा तो उसे झपकी आ गई, जिससे उसका ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और उलट गया। गनीमत रही कि कोई और वाहन वहां से नहीं निकल रहा था अन्यथा हादसा गंभीर हो जाता।