जालंधर (विशाल )कोरोना वायरस के केस जहां जालंधर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच जालंधर से आज एक अच्छी खबर भी आई है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतकर कोविड केयर सेंटर के ठीक हुए मरीजों को आज छुट्टी मिल गई है। जिसके बाद मरीजों ने इलाज के लिए पंजाब सरकार को धन्यावाद कहा है। कोविड केयर सेंटर से छुट्टी मिलने वाले मरीज प्रकाश, जानकी, मलकीत,सिंह, अजमेर सिंह, मुरमिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, एकमवीर सिंह, अकाशदीप सिंह, बलविंदर सिंह, अनहद सिंह, बलजिंदर कंबोज, बलजील सिंह, भान सिंह, सोहन सिंह मदन लाल, दरश्न सिंह, इसलाम, राजू, नीटू, शेखो, बबली भोनू, पप्पू और बबीता शामिल हैं