जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-सोमवार को जालंधर में कोरोना वायरस काफी शांत रहा है। जिले भर में केवल 106 नए कोरोना वायरस मरीज सामने आए हैं। 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। ताजा मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12684 तक पहुंच गया है। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 379 तक पहुंच गई है।