जालंधर में एक बार फिर कोरोना ब्लॉस्ट, 178 नए केस सामने

जालंधर, (रोज़ाना आजतक)-जालंधर में कोरोना के 178 नए केस सामने आए हैं। इन ईलाकों के हैं मरीज़ माडल हाऊस, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, माडल टाऊन, अर्जुन नगर, लाडोवाली रोड़, इंदिरा पार्क, कलगीधर एविन्यू, न्यू डिफैंस कालोनी, राजा गार्डन, जनता नगर, रेलवे रोड, गांव सिंघ पुर, नकोदर, शाहपुर, गढ़ा, सैफाबाद, अटवाल पुलिस कालोनी (फिल्लौर), चाहनीपुर, सिद्धार्थ नगर, रस्ता मोहल्ला, जालंधर कैंट, 7 बस्ती बावा खेल, दादा कालोनी, नूरपुर कालोनी, दशमेश नगर, गढ़ा, अर्बन एस्टेट, मोहल्ला करार खां, इस्माईलपुर, तलवंडी माधो, शाहकोट, जे.एन.वी. स्कूल, तलवंडी माधो, राजा गार्डन, गांव धीना, भार्गव नगर इत्यादि ईलाकों के मरीज़ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *