हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला ने गौशालाओं की प्रतिनिधियों से की बैठक
सिरसा, 04 अक्तूबर (पवन शर्मा )-हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला ने कहा कि इस बार दीवाली के पावन पर्व पर गाय के गोबर से बनी मुर्तियां व दीयों से घर रोशन हों, इसके लिए राष्टï्रीय कामधेनु आयोग ने गौमय दीपावली अभियान शुरुआत की है। इस अभियान के तहत इस दीवाली पर देश के 11 करोड़ परिवारों में कामधेनु गौमय दीये व मुर्तियां पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में हरियाणा में विभिन्न गौशालाओं में एक करोड़ परिवारों तक मुर्तियां व दीये पहुंचाए जाएंगे।
उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग में जिला की विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गौसेवा संघ के जिला प्रधान एवं मिशन के जिला प्रभारी योगेश बिश्रोई, सह प्रभारी धर्मपाल तिवाड़ी सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला ने कहा कि अभियान का वाक्य गौमय वसते लक्ष्मी है अर्थात गाय में लक्ष्मी का वास होता है और हम दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इसलिए कामधेनु आयोग द्वारा गाय के गोबर से मां लक्ष्मी की मुर्तियां व दीपक बनाने के मिशन की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 650 गौशालाएं हैं जिसमें से 50 से अधिक गौशालाएं गोबर के दीये व मुर्तियां बनाने के लिए स्वेच्छा से आगे आई है। इनमें सिरसा जिला की 12 गौशालाएं शामिल है जहां गाय के गोबर से दीपक व मुर्तियां बनाई जाएगी। प्रदेश की शेष गौशालाएं इन दीयों व मुर्तियों की बिक्री में सहयोग करेंगी, इससे न केवल गाय के गोबर का सदुपयोग होगा बल्कि गौशालाओं की आमदनी भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि 9 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री गिरीराज किशोर, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभ भाई कथीरिया दिल्ली से गौमय मुर्तियों व दीपकों को लांच करेंगे। हरियाणा में शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गाय के गोबर से बने दीयों व मुर्तियों को लांच करेंगे। हरियाणा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले में इसे प्रचारित किया जाएगा। प्रदेश में इस अभियान के प्रचार-प्रसार में राष्टï्रीय व प्रांतीय स्तर के संत, महात्मा, राजनीतिक व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दीये प्रदूषण कारक नहीं होंगे और वातावरण को शुद्ध करेंगे, इससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिलेगा। दीपावली पर मिट्टी के अलावा गाय के गोबर से बने दीपकों से भी जगमगाहट होगी और वातावरण सुंगधित होगा। पर्यावरण संरक्षण और गोशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।
सिरसा की इन गौशालाओं में बनाए जाएंगे गोबर के दीपक व मुर्तियां :
गौसेवा संघ के जिला प्रधान योगेश बिश्रोई ने बताया कि जिला में श्री बनवाला गौशाला अनुसंधाना केंद्र बनवाला, श्री कृष्ण गौसेवा पन्नीवाला मोटा, राम गोपाल गौशाला कालुआना, श्री दुर्गा गौशाला मम्मडख़ेड़ा, श्री गौशाला सादेवाला, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला गोदिकां, श्री कृष्ण गौशाला जंडवाला बिश्रोइयां, भगवान श्री कृष्ण गौशाला चौटाला, शिव शक्ति कृष्ण मुनी गौशाला चाहरवाला, श्री नंदीशाला डबवाली, श्री गौशाला डबवाली, श्री राधा कृष्ण गौशाला फरवाई में गोबर के दीपक व मुर्तियां बनाई जाएंगी।