नई दिल्ली, (रोजाना आजतक)-लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल चुका है. सोने में आज 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. जबकि चांदी के भाव 1400 रुपए से ज्यादा गिरकर 67 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे चले गए हैं. दो दिनों में सोना 1600 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी दो दिनों में करीब 3000 रुपए सस्ती हो चुकी है. विदेशी बाजारों में भी सोना 2000 डॉलर के नीचे आ चुका है, कॉमेक्स पर सोना 1950 डॉलर प्रति औंस तक फिसल चुका है.