गुरु नानकपुरा रोड की दूसरी लेन का निर्माण हुआ शुरू

जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-जालंधर सेंट्रल हलके की प्रमुख सड़कों में से एक गुरु नानक पुरा रोड की दूसरी लेन का निर्माण भी वीरवार को शुरू हो गया है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क का एक हिस्सा पिछले महीने ही बनाया गया था। इससे इस रोड पर ट्रैफिक सुचारू हो गया था। यह रोड सिटी के पुराने हिस्से और गुरु नानक पुरा रेलवे लाइन के दूसरी तरफ बसे लद्देवाली इलाके को जोड़ने का काम करती है। सड़क निर्माण से 50 से ज्यादा कालोनियाें को फायदा हुआ है।पीएपी चौक फ्लाईओवर शुरू होने के बाद भी इस रोड की उपयोगिता बड़ी है क्योंकि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान काफी ट्रैफिक गुरु नानक पुरा रोड से ही डायवर्ट किया गया था। पार्षद डोली सैनी और कांग्रेस नेता जगजीत सिंह जीता ने बताया कि सड़क पर बरसात के दौरान जलभराव होने की समस्या ज्यादा थी। जिस कारण पिछली बार बनाई सड़क भी टूट गई थी।इसलिए इस बार तय कर लिया था कि सड़क निर्माण से पहले बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम किया जाएगा। इस प्रोसेस में समय थोड़ा ज्यादा लग गया, लेकिन अब जो सड़क बनी है वह लंबा समय चलेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी इस चौक से अलास्का चौक तक की सड़क का काम शुरू करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *