गदईपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग कोई जानी नुकसान नहीं

जालंधर,(विशाल) – शहर के गदईपुर में स्थित एक फैक्ट्री में वीरवार को भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाया। पंजाब वुड प्लाई फैक्ट्री के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि वीरवार उनको फैक्ट्री के साथ में रहने वाले श्रमिकों का फोन आया कि उनकी फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है। वह मौके पर पहुंच गए तो आग भड़क चुकी थी। लकड़ी का सामान होने की वजह से आग जल्द भड़क उठी। दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। विभाग के फायर अफसर नरेश शर्मा ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है।उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी छत भी गिर गई है। उनका कहा कि जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र थे या नहीं। फैक्ट्री मालिक हरविंदर सिंह ने कहा कि अंदर एक मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र थे लेकिन उनको इस्तेमाल करने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *