जालंधर, (विशाल)-पंजाब में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को जालंधर से कोरोना के 20 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जहां एक तरफ कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं इस बीच राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं। बता दें कि, सरकारी मैरीटोरियस स्कूल जालंधर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती 21 मरीजों को छुट्टी दी गई है। जिन मरीजों को छुट्टी दी गई है उनमें गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, रणजीत सिंह, राजीव, रवि, गुरिंदर सिंह, तारा चंद, राम राज, विनोद, सुरेश कुमार, राहुल, सुखजीत सिंह, दिनेश कुमार, करण कुमार, परमजीत सिंह, हरमेश लाल, पीटर सिद्दू, गुरजिंदर सिंह, मलकीअत सिंह और मनजीत राम शामिल हैं। इन मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने तुरंत बाद कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। यहां सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. जगदीश कुमार की अगुवाई वाली टीम ने इनका इलाज किया। वहीं छुट्टी मिलने के बाद इन मरीजों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया