जालंधर, (विशाल)- रविवार को शहर में करना के 71 नए मरीज मिले है। इनमे 3
परिवारों से सम्बंधित करीब 17 मरीज सिर्फ मख़दूमपुरा इलाके के है। इनमे डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे से लेकर 3, 5 व 6 वर्षीय बच्चे भी शामिल है। सेहत विभाग की टीम जब कोरोना पॉजिटिव मरीजो को लेने मख़दूमपुरा पहुंची तो मौके पर परिजनों ने सिविल प्रशासन पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगा हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि दुधमुंहे बच्चे के पॉजिटिव आने व उसकी माँ के नेगेटिव आने को सेहत विभाग कैसे जायज ठहराएगी। ऐसे में उक्त बच्चा सिविल और माँ घर मे कैसे रह सकेगी। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस व पार्षद शेरी चड्ढा मौके पर पहुंचे और बच्चों को होम आइसोलेट करने व अन्यो को सिविल ले जाने की शर्त पर मामला शांत करवाया गया।