जालंधर छावनी, (विशाल)-कैंट बोर्ड प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से बस स्टैंड स्थित एक नेकी की दीवार बनाई है। यहां पर लिखा गया है कि इसमें कोई भी व्यक्ति वहां पर पड़ा जरूरत का सामान ले जा सकता है। लोगों से यह भी अपील की है यदि आपके पास कोई पुराना, नया या न इस्तेमाल होने वाला कोई भी सामान जैसे कपड़े, खिलौने व अन्य कोई भी समान हो तो वह नेकी की दीवार के सामने रख सकता है। ब्रिगेडियर एचएस सोही ने नेकी की दीवार का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बहुत से लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मदद के लिए नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर सीईओ ज्योति कुमार, पार्षद सुरेश कुमार शशि, पार्षद अटवाल जोली, हरविंदर सिंह पप्पू आदि उपस्थित थे।