जालंधर,(विशाल) कृषि सुधार कानूनों को लेकर दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को यूथ ने समर्थन दिया। शनिवार को शहर के यूथ ने माडल टाउन से किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर व कार रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर अभय सिंह, गुरु संत सिंह, अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह व समजोत सिंह ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार टालमटोल का रवैया अख्तियार कर रही है।पंजाब के किसान देश के लिए अन्नदाता है। केंद्र सरकार उनकी मांगों को न मानकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। किसानों को समर्थन देने के लिए शनिवार को युवाओं ने बिना किसी संस्था के समर्थन से ट्रैक्टर व कार रैली निकाली। यह रैली माडल टाउन से शुरू होकर कपूरथला चौक, होटल स्काईलार्क चौक, संविधान चौक, बीएसएफ चौक से होते हुए माडल टाउन में संपन्न हुई। इस दौरान कई सड़कों पर रैली की वजह से ट्रैफिक जाम लगने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। रैली के समापन के बाद अटूट लंगर भी लगाया गया।