कालांवाली महाविधालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू

 कालांवाली, (पवन शर्मा)-राजकीय कन्या महाविद्यालय तारूआना-कालांवाली में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों की ड्यूटि लगा दी गई है। महाविद्यालय प्राचार्य मेजर पी.एस. कौशिक कहा की दाखिला प्रक्रिया में छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 7 सितम्बर से 21 सितंबर तक किया जा सकता है जबकि 22 सितंबर से 25 सितंबर तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को लगाई जाएगी व प्रथम मेरिट लिस्ट के छात्राओं के लिए फीस भरने का समय 26 सितंबर से 29 सितंबर तक रहेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 30 सितंबर को जारी होगी, जिसके लिए फीस भरने का समय 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रहेगा तथा कक्षाएं 6 अक्टूबर से शरू होगी और ओपन काउंसलिंग का कार्य भी 6 अक्टूबर को ही होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिले के लिए 10 वीं , 12 वीं की मार्कशीट , आधार कार्ड , बैंक खाते की कॉपी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक संकाय में 160 सीटें , बी-कॉम संकाय में 80 सीटें भरने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विषय विशेषज्ञ एंव अनुभवी स्टाफ कार्यरत है। छात्राओं के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में फ्री बस व पिकअप सेवा की सुविधा का प्रबंध किया गया है। इसके साथ खेल का मैदान, पार्किंग की उचित सुविधा, अति आधुनिक कंप्यूटर लैब , पुस्तकालय, एससी व बीसी विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा छात्रवृति की सुविधा, स्मार्ट कक्षाओं की सुविधा, लर्निंग लाइसेंस, पासपोर्ट की फ्री सुविधा तथा सुरक्षा की दृष्टि से अति आधुनिक कैमरों का विशेष प्रबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *