जालंधर, (विशाल)-जालंधर में मंगलवार को ऑटो में सवार एक महिला के गले से साथ बैठी चार अन्य महिलाओं के गैंग ने चेन चुरा ली। पीड़ित महिला ने पता चलते ही तुरंत बहादुरी और समझदारी दिखाते हुए ऑटो चालक की मदद से चारों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से चेन बरामद कर ली है।पुलिस को दी शिकायत में नूरपुर निवासी सोनिया ने बताया कि वह खरीदारी करने के लिए रैनक बाजार गई थी। वहां से ऑटो करके वापस घर लौट रही थी। पठानकोट चौक के पास चार और महिलाएं ऑटो में आकर बैठी। थोड़ा आगे जाते ही चारों उतरकर किसी दूसरे ऑटो में बैठ गई। उनके जाने के बद जैसे ही सोनिया को गले से सोने की चेन के गायब होने का पता चला, उसने ऑटो वाले को बताया और उन महिलाओं के पीछे निकल गई। आगे जाकर उसने महिलाओं वाले ऑटो को रोका और शोर मचा दिया।हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके चलते सोनिया चारों चोर महिलाओं को पकड़ने में कामयाब रही। इन्हें तुरंत मौके पर मौजूद पीसीआर टीम के हवाले कर दिया। पीसीआर टीम ने चारों महिलाओं को थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने उनके पास से चेन बरामद कर ली है और अब सोनिया को निशाना बनाने वाली महिलाओं के जैसी और महिलाओं के गैंग की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है।