जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक )-अर्बन स्टेट में एक्टिवा पर जा रही महिला की चेन झपट कर दो युवक फरार हो गए। झपटमारों के इस हमले में महिला एक्टिवा से गिरकर घायल हो गई। वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट में रहने वाली अनुराधा खन्ना पत्नी अश्वनी कुमार ने बताया कि वह किसी काम से गई थी। अपनी एक्टिवा पर घर वापस जा रही थी जैसे ही घर के पास पहुंची तो बाइक पर आए दो युवक उसकी चेन छीन ली। चेन बचाने के लिए उसने प्रयास किया लेकिन वह एक्टिवा से नीचे गिर गई, जिससे उसके घुटनों पर और बाजू पर चोट आई। उसका शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी।