इंडियन ऑयल ने करवाई इमरजेंसी रिस्पांस मॉक ड्रिल

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-फैक्ट्रीज डिपार्टमेंट के निर्देश पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड सुच्ची पिंड जालंधर टर्मिनल में इमरजेंसी रिस्पांस मॉक ड्रिल करवाई गई। इस मौके फैक्ट्रीज के सहायक निदेशक गुरजंट सिंह व तहसीलदार विजय कुमार मौजूद थे। इस मौके पर सभी आपातकालीन टीम मेंबर्स ने तुरंत अपनी निधार्रित जगहों पर पहुंचकर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने काम को अंजाम दिया।इसके बाद टीमों के सामूहिक प्रयासों से आपातकाल स्थिति को नियंत्रित किया गया। स्थिति के आकलन के बाद मॉक ड्रिल का समापन किया गया। फायर इन चीफ नीरज बंसल मुख्य टर्मिनल प्रबंधक के निर्देश पर ऑल क्लियर का सायरन दिया। स्थानीय फायर स्टेशन की अग्नि और आपातकालीन सेवा की टीम ने ड्रिल में योगदान दिया।ड्रिल के दौरान कैपिटल अस्पताल ने एंबुलेंस सेवा प्रदान की। मॉक ड्रिल में इंडेन बॉटलिंग प्लांट, इंडियन ऑयल पाइपलाइन डिवीजन, मैसर्स हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, मैसर्स भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद फैक्ट्रीज के सहायक निदेशक गुरजंट सिंह ने अग्निशमन दल, सहायक दल, बचाव दल व आपसी सहायता सदस्यों से ब्रीफिंग के आधार पर समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *