
जालंधर,(विशाल) फरूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा की बैठक करतारपुर में किसान जत्थेबंदियों से हुई। इस मीटिंग में किसान जत्थेबंदियों ने कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में आठ दिसंबर को किसानों की तरफ से किए गए भारत बंद के आह्वान को कामयाब करने के लिए फरूट मंडी को बंद करने की अपील की गई।इसके तहत फरूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा ने फरूट मंडी को आठ दिसबंर को बंद करने का निर्णय लिया है