ओढां,(पवन शर्मा)- राजकीय आईटीआई ओढ़ा में कोरोना महामारी के चलते संस्थान खोलने बारे आपसी विचार विमर्श करने हेतु आज एक बैठक बुलाई गई। जिसमें संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन देने हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ सुरभि, डॉ गगनदीप कौर, व डॉ धन्ना सिंह ने मीटिंग में भाग लिया इस बैठक में कोरोना से संबंधित सभी हिदायतों का पालन किया गया। बैठक में पधारी डॉक्टरों की टीम द्वारा कोरोना के लक्षण व बचाव बारे विस्तार पूर्वक बताया गया कि प्रशिक्षण हेतु सभी छात्र छात्राओं का तापमान चैक करना, उनको सैनेटाईजर करवाना और सोशल डिस्टेंस पूरा ध्यान रखा जाना होगा। संस्थान के इंचार्ज राजेंद्र पाल सिंह बर्ग अनुदेशक एवं डीडीओ ने पूरे स्टाफ को दिशा निर्देशो की पालना करने के आदेश दिए।