दुर्गा मंदिर मे भगवान कृष्ण रासलीला आरंभ देवकी वासुदेव का विवाह भगवान कृष्ण की लीला थी-आचार्य प्रहलाद

जालंधर, (संजय शर्मा)- समाजिक सुधार सभा की तरफ दुर्गा मंदिर मे भगवान कृष्ण की साप्ताहिक रासलीला श्री सर्वईश्वर रासलीला मंडल के प्रमुख रास आचार्य स्वामी प्रहलाद दास(वृन्दावन वाले) द्वारा आरंभ की गयी है।जिसका शुभारंभ जनार्दन झा,पंडित वासुदेव भुवनेश बाली,भूपिंदर कालिया, डॉ विनीत शर्मा, आरएस तिवारी, तजिंदर शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर आचार्य प्रहलाद ने पहले दिन अपने मंडल के कलाकारो संघ इलाका वासियो को भगवान कृष्ण का गोपियों संघ रास,मोर नृत्य दिखा महाराज कंस का दरबार दिखाया।आचार्य प्रहलाद ने रासलीला के दौरान सबको दर्शाया की माता देवकी वासुदेव का विवाह भगवान कृष्ण की लीला थी जिसके बाद ही अधर्मी अन्याय करने वालो का अंत भगवान को करना था।इस अवसर पर सभा के सदस्यों द्वारा प्रधान तजिंदर शर्मा की अध्यक्षता मे आये अतिथियों को भगवान कृष्ण का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा की 9 नवंबर से शाम 4 से 7 बजे तक रासलीला की जाएगी उन्होंने सभी भक्तों से अपील की समय पर इस कार्यक्रम का आनंद ले। इस मोके पर प्रभजोत, कैप्टन सिंह, आज़ाद सिंह, राजिंदर सिंह भोगल, राजेश कुमार, नवीन कुमारआदि भारी संख्या मे इलाका वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *