विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य वार्ता का सफल आयोजन

जालंधर, जिला केमिस्ट एसोसिएशन ओर यूपीएस के सहयोग से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन रविवार, 28 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. विशाल भंडारी, परामर्शदाता इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट ने हृदय स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और विशेषज्ञ सलाह प्रदान की।*

*कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हृदय रोगों की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपने सवालों के जवाब पाए। पटेल अस्पताल और जेडीसीए ने इस आयोजन के माध्यम से हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जेडीसीए के प्रधान सुनील डांग और महासचिव कपिल अरोड़ा ने आए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया*

इस मौके पर हरविंदर कमल, राकेश आहूजा, जसविंदर पॉल, पंकज गुप्ता, भीम सेन जी, नितिन महेंद्रू, विनय शर्मा, डॉ विक्रम चढा, जसबीर सिंह अरोड़ा, हरप्रीत अरोड़ा और विक्रांत डांग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *