भारत बंद-21 अगस्त का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। राजधानी देहरादून में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे सभी दुकानें बंद रहेंगी। बंद में मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप भी शामिल होंगे। व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ दून में बाजार बंद का ऐलान किया है। व्यापारी इस दौरान गांधी पार्क से आक्रोश रैली भी निकालेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बाजार बंद का निर्णय लिया गया था। इस पर शहर के सभी व्यापारी संगठनों, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है। व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेसोंन ने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। व्यापारी गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकालेंगे। कचहरी में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा जाएगा।