किंग्सटाउन: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आखिरी ग्रुप मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह क्रिकेट इतिहास में सबसे रोमांचक दिनों में से एक है। एक ओर जहां अफगानिस्तान अपने ही देश में युद्ध झेलता रहा है तो दूसरी ओर उसकी क्रिकेट टीम ने विश्व स्तर पर खुद की सफलता का डंका बजाया है।राशिद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद कहा, ‘हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है। हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था। बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चे से अगुवाई करके चार विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, ‘सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया। जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे।