मारुति ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो के ड्रीम एडिशन ला रही; सभी की कीमत 4.99 लाख

मारुति सुजुकी इंडिया हैचबैक सेगमेंट में सालों से देश की नंबर-1 कंपनी है। कंपनी की 3 से 4 हैचबैक हमेशा टॉप-10 कारों की लिस्ट में रहती हैं। इसमें स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ऑल्टो जैसे मॉडल शामिल रहते हैं। ऐसे में कंपनी खुद को इस सेगमेंट ज्यादा मजबूत करने के लिए अपनी तीन एंट्री लेवल हैचबैक की ड्रीम एडिशन को लॉन्च करने वाली है। मारुति की इस लिस्ट में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के ड्रीम एडिशन शामिल होंगे। खास बात ये है कि ये सभी मॉडल इस सप्ताह के आखिर तक मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। इन तीनों मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपए होगी। वहीं, इसकी सेल्स लिमिटेड टाइम के लिए की जाएगी।
माना जा रहा है कि इन कारों में रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसने फीचर्स का खुलासा आने वाले दिनों में हो जाएगा। कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। जो भी ग्राहक इन्हें खरीदना चाहते हैं वो डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि कई जगहों पर, RTO रजिस्ट्रेशन फीस 5 लाख रुपए पर बदल जाता है, इसलिए हमने इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *