जालंधर, भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने कहा कि इस बार भी संसदीय चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस बात का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार फिर आ रही मोदी सरकार।
उन्होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब भाजपा ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।
भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। भाजपा की सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे। राकेश राठौर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है।
राठौर ने कहा कि भारत को एक मजबूत देश बनाना, भाजपा की प्रतिबद्धता है। यानि जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं।इसके लिए भाजपा सरकार ने 10 साल पूरी ताकत से काम किया है। भाजपा सरकार का मंत्र रहा है जितने भी उसके लाभार्थी लोग हैं सबको मिलना चाहिए, बिना भेदभाव के मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा। पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा। राठौर ने पंजाब के सभी मतदाताओं को 1 जून को भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में अपने वोट के प्रयोग करने का आह्वान किया है। और जालंधर वासियो से अपील की वह सुशील रिंकू के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान कर एक नया किर्तिमान कायम करें