खालिस्तानी आतंकी निज्जर पर कनाडा ने झूठ कबूल कर लिया

बदनाम होंगे तो क्या नाम ना होगा. ये फिलॉसफी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर या शो बिजनेस से जुड़े लोगों पर जंचती है. लेकिन एक देश अगर झूठे आरोप लगाकर दूसरे देश को बदनाम करने की साजिश करता है, तो दुनिया इसे बदनामी की तरह ही देखती है. Canada ने भारत को बदनाम करने की एक ऐसी ही साजिश रची थी. पिछले वर्ष 18 जून को Canada में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. Canada ने इस हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ होने की बात कही थी. Canada के प्रधानमंत्री Justine Trudeau ने बिना किसी सबूत और गवाह के, निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात खुले तौर पर कही थी. भारत ने इस बयान का सख्त विरोध किया था और ये बताया था कि हरदीप सिंह निज्जर एक खालिस्तानी आतंकी है और उसकी हत्या गैंगवॉर का नतीजा थी. ये बात जगजाहिर है कि Justine Trudeau, खालिस्तानी समर्थक वोट बैंक को खोने से बचते हैं, इसलिए खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन करते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *