सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने पोलिंग स्टेशनों पर प्रबंधों का लिया जायज़ा

जालंधर, (संजय शर्मा)-सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधान सभा हलका जालंधर छावनी-कम-रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी जालंधर अमनप्रीत सिंह ने हलके के गडा, ग्रीन माडल टाऊन, गुरू अमरदास स्कूल, बूटा पिंड, खुरला किंगरा, मान नगर, मिट्ठापुर, गडा रोड, अरबन अस्टेट फेस- 1 ,2 आदि सहित अलग- अलग पोलिंग स्टेशनों में वोटरों के लिए सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए वोटों वाले दिन पोलिंग बूथों पर रैंप, फर्नीचर, पानी, बिजली, पुरुष- स्त्री के लिए अलग टायलट आदि के प्रबंध यकीनी बनाने के आदेश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गर्मी की संभावना के मद्देनज़र हलके के सभी 210 पोलिंग स्टेशनों पर छा, ठंडे पानी, वेटिंग रूम आदि के प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।इससे पहले अधिकारियों के साथ बैठक दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कैंट हलके लिए पोलिंग स्टाफ की पहली रिहर्सल 5 मई को स्थानीय गुरू नानक देव कालेज लाडोवाली रोड में करवाई जा रही है, जिसके लिए ज़रुरी सभी प्रबंध किए जा चुके है।

उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार पी.डब्ल्यू.डी. और 85 साल से अधिक उम्र वाले वोटरों के लिए 12- डी फार्म वोटरों के घर- घर जाकर बांटने और वापस उनकी सहमति लेने संबंधी सैक्टर सुपरवाईजर/ बूथ स्तर अधिकारियों को आदेश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *