शीत लहर चलने से लोगों का हो रहा है बुरा हाल

नई दिल्ली, लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है अगर देखा जाए तो इस बीच बच्चों को स्कूल जाने के लिए ठंड का सामना करना पड़ रहा है वहीं कहीं जगह प्रशासन ने स्कूलों के समय बदले हैं वहीं कई स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है पर अभी तक पंजाब में कोई ऐसी बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टियां करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई आदेश नहीं जारी किए गए हैं बर्फीली हवा, कोहरा और गलन का एहसास लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ठंड जमकर कहर ढा रही है. नई दिल्ली में आज यानी 06 जनवरी को दिनभर बादल छाए रहेंगे यानि सूरज के दर्शन होने के आसार कम ही हैं. जनवरी के दिनों को मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है. साथ ही, मौसम विभान ने 9 और 10 जनवरी को बारिश की बात कही है. उत्तर भारत के मैदानी इलाके सीकर और बीकानेर में तापमान 02 और 2.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री बना हुआ है. इसके अलावा, बाकी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं, मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 7 डिग्री अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *