बूंदी में 9 जनवरी और बाडमेर में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के स्कूल 13 जनवरी तक बंद

राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर के प्रकोप के चलते जयपुर-सीकर के बाद अब अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन ने स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत कई जिलों में 10 जनवरी तो कईयों में 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। 14 को रविवार और 15 को मकर संक्रांति के चलते अब 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए है।

कारौली, हनुमानगढ़ी, माउंट आबू, गंगापुर सिटी, अजमेर, नागौर, डीग, भीलवाड़ा, दौसा जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 6 जनवरी से 13 जनवरी, 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है, शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत् रहेगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए है।
कोटपूतली-बहरोड़ और राजसंमद में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 3 दिन का अवकाश घोषित किया गया है, इसके तहत 6 से 8 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
बालौरा और बालोतर जिले में राजकीय एव गैर राजकीय विद्यालयों में 6 से 13 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक अवकाश रहेगा, शेष कक्षाओं का समय 10 बजे से रहेगा कक्षा-6 से 8 तक 10 बजे स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए है।माउंट आबू में आंगनवाडी केंद्रो में भी अब 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा ।
जोधपुर में कक्षा 1 से आठवीं के छात्रों के स्कूल 10 जनववरी, बूंदी में 9 जनवरी और बाडमेर में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। बाड़मेर में कक्षा 6 से 8 तक समय परिवर्तन प्रातः 10 AM और जोधरपुर में 9 से 12 की कक्षाएं प्रातः 11 से 3 बजें तक संचालित होगी।।आदेश राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *