नई दिल्ली, दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट मामले में दिल्ली के राज्यपाल वी के सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। जिसके बाद से इस मामले में बीजेपी और आप एक दूसरे पर लगातार निशान साध रहे हैं। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब हो गया है तो वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए बीजेपी को ही भष्ट बता दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…उपराज्यपाल की ओर से मोहल्ला क्लिनिक से जुड़े मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने और बीजेपी की तरफ से भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने ही इन अफसरों को नियुक्त किया है, तो इस गड़बड़ के लिए भी तो सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। अब वही अफसर गड़बड़ी कर रहे हैं। सौरभ ने कहा कि 20 सितंबर 2023 को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि एक जांच में पता चला था कि करीब सात मोहल्ला क्लिनिकों में काम कर रहे डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ गलत तरीके से अटेंडेंस लगा रहे थे। विडियो में ऐप में डाक्टरों की अटेंडेंस लगाई जा रही थी। इस गड़बड़ी करने के लिए उन सभी 26 कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से निकालने के आदेश दिए गए थे। मंत्री ने कहा कि इन 26 लोगों में सात डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को मोहल्ला क्लिनिक से तुरंत निकाला गया था। इसके साथ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए गए थे। आज उपराज्यपाल इस मामले को इस तरह उठा रहे हैं जैसे कि उन्होंने कोई नया मामला उठाया है।