मुंबई, भारत में शादियों के मौसम में गोल्ड की कीमतों में आई भारी उतार-चढ़ाव ने इसकी डिमांड को तेजी से बढ़ा दिया है। 4 दिसंबर को गोल्ड 2150 डॉलर के हाई पर पहुंच नया रेकॉर्ड बनाया और अब गिरावट के बाद 1975 डॉलर पर पहुंच गया। मतलब मात्र 6-7 दिन में 175 डॉलर की गिरावट आई। रुपये में बात करें तो लगभग 3000 रुपये की गिरावट आई है। अब 999 गोल्ड 61,277 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। इस गिरावट ने शादियों की सीजन में गोल्ड की डिमांड में इजाफा कर दिया है।