जालंधर, (संजय शर्मा)-एच.एम.वी. ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय प्रोग्रामर डे हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय प्रोग्रामर डे के अवसर पर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पूरे उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के दो भाग थे – पहला एचटीएमएल एवं जावा स्क्रिप्ट में प्रोग्रामिंग तथा दूसरा सी/सी++ में प्रोग्रामिंग। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व विजेताओं को पुरस्कृत किया। विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा, कम्प्यूटर क्लब के इंचार्ज डॉ. अनिल भसीन इस प्रतियोगिता के इंचार्ज थे। श्री गुल्लागांग, श्री गुरमीत सिंह, श्री जगजीत भाटिया व श्री प्रदीप मेहता ने जजों की भूमिका निभाई। एचटीएमएल व जावा प्रतियोगिता में अनुषिका ने प्रथम, अवनीत व तरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सी/सी++ में कंचन व नेहा प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा रूपनीत व मुस्कान बजाज तृतीय रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयास व छात्राओं के उत्साह की सराहना की।