नई दिल्ली, कल साल का दूसरा सूर्यग्रहण अश्विन माह की अमावस्या तिथि यानि 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और मध्य रात्रि 02:25 पर समाप्त होगा। इस ग्रहण को लेकर लोगों में तरह -तरह के विचार आ रहे हैं। यहां हम बता रहे हैं कि कल लगने वाले सूर्य ग्रहण सूतक काल के विचार, गर्भवती महिलाएं क्या करें और भारत में यह ग्रहण दिखेगा, इस ग्रहण का किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं है, लेकिन ग्रहण के समय प्रेगनेंट महिलाओं को कुछ चीजों का पालन करना चाहिए। ग्रहण के दौरान घर के बाहर नहीं जाना चाहिए, किसी भी तरह से ग्रहण की छाया से खुद को दूर रखें। इस दिन प्रेगनेंट महिलाओं को न सूर्य के सामने जाना चाहिए और न ही इसके दर्शन करने चाहिए। ग्रहण के समय भोजन भी नहीं किया जाता है, इस समय भगवान का जाप करना चाहिए और पेट पर गेरु आदि लगाकर रखा चाहिए। इस समय सब्जी आदि नहीं काटनी चाहिए और तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ग्रहण के सूतक के समय बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिला, एवं रोगी को यथानुकूल खाना अथवा दवा लेने में कोई दोष नहीं लगता है।